भारत ने मार-मारकर इस पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई धज्जियां, चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे महंगा बॉलर

Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट में भी जारी रहती है. एक ओर भारत ने विश्वकप में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है तो दूसरी ओर पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन 2017 में पाकिस्तान के गेंदबाज की भारतीय बल्लेबाजों ने धज्जियां उड़ा दी थीं.

By Anant Narayan Shukla | February 22, 2025 5:15 AM
an image

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार अब चढ़ने लगा है. भारत और पाकिस्तान क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी एक-एक मैच खेल चुके हैं. जहां भारत अपना मैच जीतकर पूरे जोश में है वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट का पहला ही मैच हारकर पूरे दबाव में है. पाकिस्तान अपनी ही मेजबानी में अपनी ही धरती पर मैच हारकर सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर खड़ा है. क्योंकि भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को फिर एक बार अपनी वर्षों पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर से जिएंगे. इस चैंपियनशिप में कई तरह के रिकॉर्ड बने हैं, लेकिन किसी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान के वहाब रियाज के नाम पर है. 

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज के नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 4 जून 2017 को बर्मिंघम में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 8.4 ओवर में 87 रन खर्च किए. इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं ले सके, जिससे उनकी टीम की स्थिति और खराब हो गई थी. भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों पर खुले हाथों से रन बनाए और उनके स्पेल को काफी महंगा बना दिया. वहाब रियाज का यह प्रदर्शन आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली ने वहाब रियाज की बल भर कुटाई की थी. उनके 52 गेंदों में भारतीय बल्लेबाजों ने 87 रन बनाए गए. वहाब रियाज की इकॉनमी (10.03) बिगाड़ते हुए 11 चौके और 2 छक्के धुन दिए थे. रियाज की गेंदबाजी में 13 डॉट बॉल थीं. अगर इन गेंदों पर सिंगल भी आए होते तो यह आंकड़ा 100 भी पहुंच सकता था.  

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को एजबेस्टन में भारत के खिलाफ मैच के दौरान टखने में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से बाहर होना पड़ा. भारतीय पारी के 46वें ओवर में युवराज सिंह और विराट कोहली ने उनके खिलाफ ताबड़तोड़ शॉट लगाए. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर फॉलोथ्रू में वहाब का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उनके दाहिने पैर में चोट लग गई. दर्द के कारण वह ओवर पूरा नहीं कर सके और उनका स्पेल 8.4-0-87-0 रहा, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाजी आंकड़ा बना. अगर रियाज 10 ओवर पूरे करते तो आंकड़ा और भी बढ़ सकता था. 

हालांकि यह चौथी बार था जब वहाब ने वनडे पारी में 80 से अधिक रन लुटाए थे. हालांकि इस मैच में डकवर्थ-लुईस पद्धति के कारण पाकिस्तान 124 रन से मैच हार गया था, लेकिन उसने वापसी करते हुए फाइनल में भारत को 180 रन से शिकस्त देते हुए पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. अब भारत और पाकिस्तान उस मैच के बाद इस टूर्नामेंट में दूसरी बार मिलेंगे. जहां भारत अपना बदला पूरा करना चाहेगा, तो पाकिस्तान अपनी बची हुई उम्मीदों को जिंदा करना चाहेगा. 

यह भी पढ़ें: भाारत-पाक भिड़ंत से पहले पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में आंसुओं का सैलाब, फूट-फूट कर रोया यह बल्लेबाज

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को मिली सजा! बीसीसीआई ने इसे चुन लिया बेस्ट फील्डर, पहना दिया मेडल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version