Marcus Trescothick on IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में रनों के अंबार तले दबा दिया है. पहली पारी में 587 रन और दूसरी इनिंग में 427 रनों की बदौलत भारत ने कुल 1014 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड पहली इनिंग में 407 रन ही बना सका और मैच के चौथे दिन सेकेंड इनिंग में वह फिलहाल 72 रन ही बना पाया है और उसके 3 विकेट गिर चुके हैं. भारत ने अंग्रेज टीम को 608 रन का लक्ष्य दिया है और बैजबॉल की धुरंधर इंग्लैंड को अब भी 536 रन और बनाने होंगे. वहीं भारतीय टीम इस मैदान और सीरीज में पहली जीत से अब सिर्फ 7 विकेट दूर है, साथ ही भारत के पास सीरीज में 1-1 की बराबरी का भी मौका इन्हीं सप्त विकेट से आएगा. भारत के इस विशाल लक्ष्य पर इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा है कि टेस्ट मैच में ड्रा के लिए खेलना भी उनके लिए एक विकल्प है, क्योंकि आखिरी दिन तीनों नतीजे संभव हैं.
संबंधित खबर
और खबरें