मुकाबले के बाद जब शुभमन मीडिया से रूबरू हुए, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “मेरे फेवरेट पत्रकार नजर नहीं आ रहे… कहां हैं वो? मैं उन्हें देखना चाहता था.” दरअसल इस टेस्ट मैच से पहले एक जर्नलिस्ट ने एजबेस्टन के आंकड़ों पर गिल को ताना मारा था, इसी बात पर गिल ने पलटवार किया था. इसके बाद उन्होंने दो टूक कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे आंकड़ों और इतिहास से फर्क नहीं पड़ता. पिछले 56 सालों में यहां अलग-अलग भारतीय टीमें आई हैं. लेकिन मैं मानता हूं कि हमारी मौजूदा टीम इंग्लैंड में खेलने वाली सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है. हम सीरीज जीत सकते हैं, बस हमें फैसले सही लेने हैं और लगातार लड़ते रहना है.”
गिल और भारत ने रनों से रचा इतिहास
एजबेस्टन टेस्ट शुभमन गिल के लिए व्यक्तिगत रूप से भी बेहद खास रहा. उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की जबरदस्त पारियां खेलकर मैच का रुख तय कर दिया. वे एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. उनकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन और दूसरी पारी में 427 रन बनाकर टेस्ट इतिहास में पहली बार एक मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 1000 से अधिक रन बना डाले.
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले दोनों टीमों में धुरंधरों की वापसी
भारत और इंग्लैंड अब तीसरे टेस्ट मैच के लिए लॉर्ड्स में उतरेंगे. इस मैच में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी होनी तय है. भारत इस मैच से सीरीज में लीड लेने की कोशिश करेगा. वहीं भारत से करारी हार के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट से पहले अपनी टीम में बदलाव किए हैं. सिलेक्टर्स ने तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है. गस एटकिंसन ने अपना पिछला टेस्ट मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और उस दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के चलते भारत के खिलाफ शुरुआती टीम में शामिल नहीं हो सके थे. चोट से उबरने के बाद अब वह तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं और भारत के खिलाफ उनकी वापसी इंग्लैंड के लिए अहम साबित हो सकती है.
‘वो दो मौके हमसे छूट गए’, बेन स्टोक्स ने बताया इंग्लैंड के लिए कहां से फिसला मैच, शुभमन गिल पर कही ये बात
भारतीय क्रिकेट के लिए कैप्टन कूल कैसे हैं सर्वश्रेष्ठ? आंकड़ों में समझिए धोनी की उपलब्धियां
जीत से गदगद शुभमन गिल ने दो खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट, कहा- उन्होंने ही सारा काम आसान कर दिया