कौन है भारत का बल्लेबाजी कोच? पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Gautam Gambhir पर साधा निशाना

Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही. बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भारत को पहली बार क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. इसके बाद से टीम के कोच और खिलाड़ियों की आलोचना जारी है.

By AmleshNandan Sinha | November 7, 2024 5:48 PM
an image

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद टीम इंडिया को घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में करारी हार की सामना करना पड़ा है. 3-0 से मिली इस हार के बाद टीम और कोचिंग स्टाफ की काफी आलोचना हो रही है. खासकर बल्लेबाजी में भारत ने मेहमान टीम के आगे घुटने टेक दिए. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने गौतम गंभीर और उनके कोचिंग स्टाफ की भूमिका पर बड़ा सवाल उठा या है. उन्होंने स्पिन के खिलाफ भारत के बल्लेबाजों की विफलता को लेकर बल्लेबाजी कोच की तीखी आलोचना की है.

Gautam Gambhir: बासित अली ने खूब सुनाई खरी खोटी

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “भारत का बल्लेबाजी कोच कौन है, जो ये नहीं बता पा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट सेशन टू सेशन होती है. बस हर ओवर में 12 रन बना लो, 10 रन बना लो. ये कोई क्रिकेट है यार.” गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में अभिषेक नायर और डचमैन रेयान टेन डोएशेट शामिल हैं. हालांकि, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि बल्लेबाजी कोच की भूमिका कौन निभा रहा है.

ICC Test Ranking: ऋषभ की छलांग लेकिन कोहली धड़ाम, ताजा रैंकिंग का नया हिसाब

Ind A vs Aus A: केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भी फेल, ध्रुव जुरेल ने भारत ए को संभाला

Gautam Gambhir: समझाने लगे टेस्ट क्रिकेट खेलने का तरीका

बासित ने युवा प्रतिभाओं, खासकर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के साथ उचित बातचीत नहीं करने के लिए भारत के बल्लेबाजी कोच की जमकर आलोचना की. बासित ने कहा, “क्या जायसवाल और गिल जैसे खिलाड़ियों को यह बताने वाला कोई नहीं है कि जब आप 30-35 रन पर पहुंच जाएं, तो ढीले शॉट खेलने से बचें और पूरा सत्र खेलने की कोशिश करें. क्योंकि केवल एक सेट बल्लेबाज ही (ऐसी पिचों पर) सफल हो सकता है, उस समय वह आपका ब्रैडमैन होता है.

Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के स्पिनरों को चला जादू

बासित ने आगे कहा कि लेकिन ऐसा लगता है कि वे इंतजार करते हैं और सोचते हैं कि अभी विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल और सरफराज खान का आना बाकी है. लेकिन इन पिचों पर जो सेट है, वही बड़ा खिलाड़ी है. न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर और एजाज पटेल ने भारतीय लाइन-अप की धज्जियां उड़ा दी. पुणे टेस्ट में सेंटनर ने 13 विकेट चटकाए, जबकि मुंबई में पटेल ने 11 विकेट चटकाए. पटेल ने पूरी सीरीज में 15 विकेट अपने नाम किए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version