Priyansh Arya: कौन हैं प्रियांश आर्य? जिसने 39 गेंदों में जड़ दिया शतक, 6 छक्कों का भी दर्ज है रिकॉर्ड

Priyansh Arya: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को नया स्टार खिलाड़ी मिल चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने तूफानी पारी खेली और केवल 39 गेंदों में शतक जड़ दिया. प्रियांश ने चेन्नई के खिलाफ 42 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की तूफानी पारी खेली. 24 साल के प्रियांश अपनी विस्फोटक पारी के दम पर अचानक चर्चा में आ गए हैं. आइये इस अनकैप्ड प्लेयर के बारे में जानें.

By ArbindKumar Mishra | April 8, 2025 9:54 PM
an image

Priyansh Arya: प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 103 रनों की तूफानी पारी खेलकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 219 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. अपने तेज पारी के दौरान प्रियांश ने आईपीएल का चौथा सबसे तेज शतक जड़ दिया. प्रियांश ट्रेविस हेड के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने 30 गेंदों में शतक जड़ दिया था.

आईपीएल शतक जड़ने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हुए प्रियांश

शॉन मार्श बनाम आरआर, 2008
मनीष पांडे बनाम डेक्कन चार्जर्स, दिसंबर, 2009
पॉल वाल्थाटी (KXIP) बनाम CSK, 2009
देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2021
रजत पाटीदार (आरसीबी) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2022
यशस्वी जयसवाल (आरआर) बनाम मुंबई इंडियंस, 2022
प्रभसिमरन सिंह बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2023
प्रियांश आर्य (पीबीकेएस) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2025*

कौन हैं प्रियांश आर्य?

प्रियांश आर्य का जन्म दिल्ली में 18 जनवरी 2001 को हुआ था. प्रियांश बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं. प्रियांश ने इसी सीजन 25 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में ही प्रियांश ने अपना जलवा दिखा दिया था. डेब्यू मैच में उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 23 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए थे. प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. यह पहली बार नहीं है, जब प्रियांश ने अपने बल्ले से कहर बरपाया है, उन्होंने इससे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग में 10 पारियों में 608 रन बनाकर तहलका मचा दिया था. 2023-24 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रियांश ने 166.91 के स्ट्राइक रेट से 222 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश ने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर क्रिकेट में सनसनी मचा दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version