रोहित शर्मा और एमएस धोनी में कौन बेहतर कप्तान, बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी ने दिया यह जवाब

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि भारत इस बार फाइनल खेलेगा. विराट कोहली अपने फॉर्म में वापस आ गये हैं और अब खेले गये मैच में टॉप स्कोरर भी हैं. उन्होंने चार में से तीन मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ा है.

By AmleshNandan Sinha | November 5, 2022 7:03 PM
an image

रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के इस संस्करण में उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 15 साल पहले उद्घाटन टूर्नामेंट का भी हिस्सा थे. रोहित तब एमएस धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद से भारत ने कभी खिताब नहीं जीता. लेकिन 2022 में रोहित का लक्ष्य धोनी की उपलब्धि का अनुकरण करना है. वह अपने लक्ष्य के करीब और करीब आ रहे हैं. भारत के प्रभावशाली प्रदर्शन के बीच बीसीसीआई प्रमुख रोजर बिन्नी ने रोहित की कप्तानी पर फैसला सुनाते हुए एक बड़ा बयान दिया.

इसी साल कप्तान बने हैं रोहित शर्मा

यूएई में हुए टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गयी. तब कोहली ने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था और फरवरी 2022 में ऑल-फॉर्मेट लीडर बनने से पहले बीसीसीआई ने रोहित को सफेद गेंद फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया था. भारत तब से टी20 आई प्रारूप में कई बड़ी जीत दर्ज की है. भारतीय बल्लेबाजी भी आक्रामक खेल दिखा रही है.

Also Read: टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर केंद्र सरकार लेगी फैसला, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कही यह बात
टी20 में टीम इंडिया का दबदबा

हालांकि, टीम को एशिया कप से बाहर होने का झटका लगा. लेकिन भारत ने टी20 विश्व कप में अब तक एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है जहां उन्होंने अपने चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है. चेन्नई में तमिलनाडु क्रिकेट संघ के 90वें वार्षिक दिवस के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए रोजर बिन्नी को रोहित की कप्तानी की तुलना धोनी और कपिल देव से करने के लिए कहा गया, जो भारत के केवल दो विश्व कप विजेता कप्तान हैं.

कप्तानों की तुलना पर रोजर बिन्नी का जवाब

बिन्नी इस सवाल पर चुप्पी साधे रहे और कहा कि सभी ने अपने-अपने तरीके से टीम का नेतृत्व किया. रोहित एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई मैच खेले हैं और कई स्थितियों में रहे हैं. हर किसी का अलग तरीका होता है. धोनी बिल्कुल अलग हैं, आप उनकी तुलना कपिल या गावस्कर से नहीं कर सकते. हर किसी का काम करने का तरीका अलग होता है. भारत रविवार को मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मैच खेलेगा. अगर भारत जीत जाता है, तो वह ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जगह बना लेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version