दूसरे टेस्ट में बुमराह क्यों नहीं खेल रहे? शुभमन गिल ने बताया, 3 बदलावों के साथ ऐसी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Why Jasprit Bumrah is not Playing IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबैस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद बताया कि भारतीय टीम में तीन बदलाव किए हैं. बुमराह की जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को डेब्यू का मौका मिला है.

By Anant Narayan Shukla | July 2, 2025 3:28 PM
an image

Why Jasprit Bumrah is not Playing IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच आज से एजबैस्टन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहला मैच 5 विकेट से गंवा चुकी है. ऐसे में यह मैच भारत के लिए काफी अहम है. इस मैच में भारत ने तीन बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह भी इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह आकाशदीप को मौका दिया गया है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस गंवा दिया है, ऐसे में भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ेगी. गिल ने बुमराह के न खेलने पर अपडेट दिया है.

क्यों नहीं खेल रहे बुमराह

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा, हमने भी पहले भी गेंदबाजी की होती. अगर विकेट में कुछ है, तो वह पहले दिन है. हमारी टीम में तीन बदलाव हैं. नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप आए हैं. जसप्रीत बुमराह नहीं हैं. बस उनका कार्यभार संभालने के लिए. तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में है, हमें लगता है कि उस पिच में और भी बहुत कुछ होगा, इसलिए हम उन्हें वहां इस्तेमाल करेंगे. हम कुलदीप को खिलाने के लिए ललचा रहे थे, लेकिन बल्लेबाजी में कुछ गहराई जोड़ने का फैसला किया.

भारतीय टीम से बुमराह के साथ साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा नहीं हैं. बाकी टीम वैसी की वैसी ही है. पिछले मैच के चारों शतकवीर टीम के साथ बने हुए हैं. वहीं टीम की गेंदबाजी कमान मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में रहेगी.

गिल के ऊपर रहेगा दोहरा दबाव

भारत इस मैदान पर खेले गए 8 मैचों में से अब तक एक भी नहीं जीत सका है. सात मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा था. पिछली बार भारत 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ उतरा था, तो अंग्रेज टीम ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था. इस सीरीज के पहले मैच में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया था, लेकिन भारत इसके बावजूद मैच नहीं बचा सका था, ऐसे में भारत के ऊपर इस मैच में दोहरा दबाव होगा.

पिच और मौसम का हाल कैसा रह सकता है?

बर्मिंघम में पहले टेस्ट के दौरान अच्छी धूप देखने को मिली है, लेकिन पिच की कहानी कुछ और ही है. दो दिन पहले तक पिच पर 11 मिमी घास थी, फिर भी उसकी नीचे की सतह सूखी हुई है. ऐसे में पहली पारी में बड़े स्कोर की संभावना बनती है, जैसा कि हेडिंग्ले टेस्ट या हाल ही में यहां हुए काउंटी मैच में हुआ था.

इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजी को बाज़बॉल युग में खास मदद नहीं मिली है, लेकिन ऑफ स्पिनरों ने कुछ अच्छे प्रदर्शन किए हैं. 2023 की एशेज सीरीज़ में नाथन लियोन और मोइन अली ने असर डाला था और 2018 में रविचंद्रन अश्विन ने भी यहां शानदार गेंदबाजी की थी. मौसम की बात करें तो पहले, चौथे और पांचवें दिन हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इससे खेल में ज्यादा रुकावट नहीं आने की उम्मीद है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

टीम इंडिया की ‘पंचायत’, कौन हैं सचिव जी और कौन है बनराकस, प्रहलाद चा से सुनिए

…तो आप उसे हमेशा के लिए खो देंगे, तेज गेंदबाज की पत्नी ने भारत को चेताया, बुमराह को लेकर जताई चिंता

अगर टीम में नहीं शामिल हुआ तो अन्याय, अश्विन की वजह से उसने 8 साल में केवल 13 टेस्ट खेले; कैफ 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version