क्यों विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास नहीं लेना चाहिए? ब्रायन लारा ने बताया, कहा- उसे मनाया जाएगा
Brain Lara on Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की चर्चा बहुत जोरों पर है. इस पर कई दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. अब ब्रायन लारा ने भी विराट से इस पर विचार करने के लिए कहा है, साथ ही उन्होंने विराट को मनाने की भी बात की.
By Anant Narayan Shukla | May 11, 2025 6:36 AM
Brain Lara on Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने से इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिससे भारत अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा. हालांकि टीम इंडिया की घोषणा होती, इससे पहले ही रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा कर दी. यह मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि विराट कोहली के संन्यास की भी खबरें आने लगीं. हालांकि अभी यह आधिकारिक नहीं हुआ है. इस खबर के आते ही क्रिकेट दुनिया के कई दिग्गजों ने विराट से रिटायरमेंट न लेने की अपील की. दिग्गज वेस्टइंडीज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी विराट से इस पर फिर से विचार करने को कहा है.
ब्रायन लारा ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है, ऐसे समय में जब भारतीय स्टार के टेस्ट करियर को लेकर अटकलें तेज हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लारा ने कहा कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने के लिए मनाया जाएगा. लारा ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है!! उसे मनाया जाएगा. वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा है. विराट अपने टेस्ट करियर के शेष हिस्से में 60 से अधिक की औसत से रन बनाएंगे.”
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टेस्ट से संन्यास लेने के अपने इरादे की जानकारी दे दी है. ये रिपोर्ट्स शनिवार को सामने आईं, सिर्फ दो दिन बाद जब उनके लंबे समय के साथी रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. भारत अब जून 20 से हेडिंग्ले में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शुरुआत करेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट पिछले एक महीने से बीसीसीआई के साथ इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं. अगर वह वास्तव में संन्यास लेते हैं, तो यह 14 साल के शानदार टेस्ट करियर का अंत होगा, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं, जिनमें 30 शतक शामिल हैं. वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं, जिन्होंने 68 में से 40 टेस्ट जीत दिलाई हैं.
रोहित के अलावा, अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं और सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट से उबरने के बाद लय में नहीं लौट सके हैं. ऐसे में विराट अब रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ एकमात्र वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में टीम में बचे हैं.
विराट ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेला था, जहां उन्होंने नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए, औसत रहा 23.75. हालांकि पर्थ में लगाया गया शतक उनका प्रमुख प्रदर्शन रहा. यह शतक जुलाई 2023 के बाद उनका पहला टेस्ट शतक था, जब उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन (वेस्टइंडीज) में शतक जड़ा था. लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन गिरने लगा. अब देखना है कि विराट इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.