फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 25 जून से ब्रिजटाउन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज की की पहली पारी के 28वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे. होप क्रीज पर नए थे और स्टार्क ने उन्हें चौंकाने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर एंगल बनाते हुए गेंद फेंकी. लेकिन होप पूरी तरह से तैयार थे. उन्होंने आगे बढ़कर अपनी कलाई के संतुलित उपयोग और टाइमिंग के साथ ऐसा शानदार कवर ड्राइव खेला कि गेंद सीधे बाउंड्री लाइन पार कर गई. इस शॉट को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियों की गूंज के साथ उनकी प्रशंसा में डूब गए.
यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी होप की टाइमिंग और तकनीक से प्रभावित नजर आए और हल्की मुस्कान के साथ प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर होप के इस शॉट की काफी तारीफ की गई. विकेटकीपर शाई होप ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों का सामना किया और 48 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने पांच आकर्षक चौके जड़े और 52.75 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए टीम की पारी को संभाला. वे वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे होप ने इस इनिंग से यह जता दिया कि उनमें क्लास की कोई कमी नहीं है.
इंग्लैंड से ही हमारे साथ…, थर्ड अंपायर के विवादित फैसलों से वेस्टइंडीज को झटका, भड़के कोच सैमी ने रेफरी…
WI vs AUS 1st Test का हाल
हालांकि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा मैच विवादों से घिरा रहा. इस मैच में थर्ड अंपायर के निर्णयों ने कैरिबियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी इससे परेशान रहा. मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए, कंगारू पारी को ढहाने में सबसे शानदार योगदान जेडेन सील्स का रहा. उन्होंने 60 रन देकर 5 विकेट झटके. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 190 रन पर ऑलआउट हो गया. मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.
‘वापस सही ट्रैक पर आ जा’, सचिन की सलाह और उम्मीद ने जताई पृथ्वी की वापसी की उम्मीद
‘पहले टेस्ट में 450 रन होते तो भी चेज कर लेते’, गिल की कप्तानी में खेल चुके इंग्लिश बल्लेबाज का दावा
विराट-रोहित के मैच वाले सारे टिकट बिके, IND vs AUS सीरीज के चार महीने पहले ही फैंस ने थोक में बटोरे