केसी कार्टी की 170 रनों की पारी उन्हें वेस्टइंडीज की ओर से वनडे में संयुक्त रूप से छठा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वालों की सूची में शाई होप के साथ खड़ा करती है. अगर सिर्फ ओपनर के अलावा बल्लेबाजों की बात करें, तो यह स्कोर सर विव रिचर्ड्स के नाबाद 189 और 181 रनों के बाद तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि वनडे में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर अब भी क्रिस गेल के 215 रनों (जिम्बाब्वे के खिलाफ) के नाम है, लेकिन कार्टी की निरंतरता और अहम मौकों पर बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता उन्हें टीम का बहुमूल्य खिलाड़ी बनाती है.
इस सीरीज से इतर भी कार्टी का फॉर्म बेहतरीन रहा है. उन्होंने पिछले सात वनडे मुकाबलों में 94.50 की औसत और 102.71 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था. ये आंकड़े उन्हें वेस्टइंडीज के इतिहास में लगातार सात वनडे पारियों में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बनाते हैं, जो अब सिर्फ विव रिचर्ड्स और क्रिस गेल के पीछे हैं. इतना ही नहीं, वे ब्रायन लारा और फिल सिमंस के बाद ऐसे सिर्फ तीसरे वेस्टइंडीज खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार सात वनडे पारियों में तीन शतक जमाए हैं.
मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, दो विकेट गिर जाने के बाद बाद कार्टी ने कप्तान शाई होप (75 रन) के साथ अहम साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अंत में जस्टिन ग्रीव्स ने सिर्फ 23 गेंदों में 50 रन ठोककर टीम को ऊंचे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. वेस्टइंडीज का यह स्कोर वनडे इतिहास में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा, जो दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गए 389 रनों से थोड़ा पीछे रह गया. इसके जवाब में आयरलैंड 29. 5 ओवर में 165 रन ही बना सका.
बारिश के कारण मैच को डीआरएस मेथड से 46 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें आयरलैंड को 363 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पारी में कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका और उसने 198 रन से मैच गंवा दिया. इस मैच में जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की. पहला मैच में जीत के बाद दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया था. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
डुप्लेसी और प्रीति जिंटा पर मूवी की मांग, दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया ‘मूवी टीजर’, देखें वीडियो
पहली बार इस खेल में जीता भारतीय और बजा राष्ट्रगान, गर्व से फूले रवि शास्त्री, कहा- ये तो बस शुरुआत है
शर्मनाक कलंक का रिकॉर्ड! जीत में छिप गया CSK का दर्द, पहली बार IPL में हुई ऐसी शर्मसार