Champions Trophy 2025: जिसके आगे रोहित की सेना हो जाती है लाचार! क्या सेमीफाइनल में होगा उसी से मुकाबला?

Champions Trophy 2025: अब भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती आने वाली है, क्योंकि सेमीफाइनल में उसे एक ऐसी टीम से भिड़ना पड़ सकता है, जिसने पिछले कुछ बड़े मुकाबलों में भारत को कड़ी चुनौती दी है.

By Aman Kumar Pandey | February 26, 2025 4:51 AM
an image

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने अपने पहले दो मुकाबलों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए बांग्लादेश और पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया. इन जीतों के साथ भारत ग्रुप स्टेज की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गया है. अब भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

भारत पहले ही सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे निकल चुका है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह लगभग तय है कि टीम इंडिया अंतिम चार में जगह बना लेगी. हालांकि, अब भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती आने वाली है, क्योंकि सेमीफाइनल में उसे एक ऐसी टीम से भिड़ना पड़ सकता है, जिसने पिछले कुछ बड़े मुकाबलों में भारत को कड़ी चुनौती दी है.

क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल तय है?

अब तक के प्रदर्शन और पॉइंट्स टेबल को देखते हुए, भारत का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है. भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं और अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज कर लेता है, तो वह ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर रहेगा. दूसरी ओर, ग्रुप बी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया इस समय दूसरे स्थान पर है और उसे अभी दो और मुकाबले खेलने हैं—दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ.

अगर दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीत दर्ज कर लेती है, तो वह ग्रुप बी में पहले स्थान पर आ जाएगी. ऐसी स्थिति में, ग्रुप ए की शीर्ष टीम (भारत) और ग्रुप बी की दूसरी टीम (ऑस्ट्रेलिया) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए मुश्किलें क्यों?

हालांकि, भारत ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका हालिया रिकॉर्ड चिंता का विषय बन सकता है. बड़े टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कई बार मात दी है. हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है, तो उसे इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा. सेमीफाइनल में अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होती है, तो यह मुकाबला बेहद रोमांचक और कड़ा होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ का आखिरी स्नान आज, महाशिवरात्रि पर प्रयागराज नो-व्हीकल जोन घोषित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version