थाईलैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया
थाईलैंड के खिलाफ 74 रन से मिली जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी की. थाईलैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और रन बनाना आसान नहीं था. हमें काफी मेहनत करनी पड़ी. स्कोर बोर्ड पर 150 के करीब रन हों तो आत्मविश्वास मिलता है.’ बता दें कि चोट के कारण हरमनप्रीत पहले दो मैच नहीं खेल सकी थी. उन्होंने कहा, ‘अब अपने खेल को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढा है लेकिन मैं इस पर काम करती रहूंगी. टीम के लिये योगदान देकर हमेशा अच्छा लगता है.’
हम फाइनल के लिये तैयार है: हरमनप्रीत
सात रन देकर 3 केट लेने वाली आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह किसी भी चरण पर गेंदबाजी करने के लिये तैयार रहती है. ऐसे गेंदबाज का टीम में होना अच्छा रहता है.’ भारत का सामना शनिवार को फाइनल में श्रीलंका या पाकिस्तान से होगा. इसपर हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम फाइनल के लिये तैयार है. सामने जो भी टीम होगी, हम रणनीति बनाकर उसके अनुरूप खेलेंगे.’
भारत ने 74 रनों से जीता मैच
महिला टी20 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए शेफाली वर्मा 28 गेंदों में 42 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों में 36 सर्वाधिक रन बनाये. जबाव में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. वहीं राजेश्वरी गायकवाड ने 2 और स्नेहा राणा, रेणुका सिंह और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट झटके.