Women’s Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, जानें किस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाक मैच

Women's Asia Cup 2024 Schedule Announced: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 26 मार्च को वूमेन्स एशिया कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल सभी क्रिकेट प्रेमी भारत को अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ दो बार खेलते देखने का मौका प्राप्त होगा.

By Vaibhaw Vikram | March 27, 2024 1:19 PM
an image

भारत में सभी के अपर अभी आईपीएल का फीवर चढ़ा हुआ है. सभी क्रिकेट प्रेमी अभी आईपीएल 2024 देखने में मस्त हैं और अपनी पसंदीदा टीम को जोरो शोरो से सपोर्ट भी कर रहे हैं. वहीं इस आयोजन के समाप्त होने के बाद टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है. वहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और अच्छी खबर निकल के सामने आई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 26 मार्च को वूमेन्स एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल सभी क्रिकेट प्रेमी भारत को अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ दो बार खेलते देखने का मौका प्राप्त होगा. चलिए जानते हैं कि वूमेन्स एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान किस तारीख को आमने सामने होने जा रहे हैं.

Women’s Asia Cup 2024: 21 जुलाई को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

वूमेन्स एशिया कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 जुलाई को होगा. बता दें कि वूमेन्स एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में आयोजित होना है. बता दें, इस अभियान में कुल आठ टीमें भाग ले रही है. पिछले बार की चैम्पियन टीम भारत को ग्रुप-ए में जगह दी गई है. वहीं इसके साथ टीम में पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीम भी शामिल है. वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल है. पिछले संस्करण में केवल सात टीमों ने अभियान में भाग लिया था.

Women’s Asia Cup 2024: पूरा शेड्यूल

19 जुलाई भारत बनाम यूएई
19 जुलाई पाकिस्तान बनाम नेपाल
20 जुलाई मलेशिया बनाम थाईलैंड
20 जुलाई श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई नेपाल बनाम यूएई
21 जुलाई भारत बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई श्रीलंका बनाम मलेशिया
22 जुलाई बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाई पाकिस्तान बनाम यूएई
23 जुलाई भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई बांग्लादेश बनाम मलेशिया
24 जुलाई श्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाई- सेमीफाइनल मुकाबले
28 जुलाई- फाइनल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version