टेस्ट क्रिकेट : ‘आधी आबादी’ को सभी क्रिकेट बोर्ड ने ठगा, भारत से लेकर इंग्लैंड तक एक सा हाल
87 वर्ष में इंग्लैंड महिला टीम ने जहां 95 मैच खेल हैं, वहीं पुरुष इंग्लैंड टीम ने 10 वर्षों में ही 126 मैच खेल लिये हैं
By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2021 8:56 AM
भारतीय महिला क्रिकेट टीम सात वर्ष बाद 16 जून से इंग्लैंड से टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. इसके पहले भारतीय महिला टीम ने 204 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था. वहीं, पुरुषों टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. बीसीसीआइ की ओर से कोहली ब्रिगेड के लिए लगातार मैचों का आयोजन किया जाता है. वहीं महिलाओं को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा हैं. हालांकि यह कहानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का ही नहीं, सभी क्रिकेट बोर्ड का है. पिछले एक दशक में इंग्लैंड की पुरुष टीम ने जीतने मैच खेले हैं, उतने मैच इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 87 वर्ष के क्रिकेट इतिहास में नहीं खेले हैं.
87 वर्ष में इंग्लैंड महिला टीम ने जहां 95 मैच खेल हैं, वहीं पुरुष इंग्लैंड टीम ने 10 वर्षों में ही 126 मैच खेल लिये हैं