Women’s Asia Cup Final 2024: भारत ने श्रीलंका को दिया 166 रनों का लक्ष्य, मंधाना का अर्द्धशतक
Women's Asia Cup Final 2024: भारतीय महिला टीम ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. भारत आठवीं बार इस खिताब को जीतने का प्रयास करेगा.
By AmleshNandan Sinha | July 28, 2024 5:11 PM
Women’s Asia Cup Final 2024: भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की और पावर प्ले में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. सातवें ओवर में शेफाली वर्मा 16 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं. लेकिन मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 गेंद पर 60 रन बनाए.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं उमा छेत्री भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं. उन्होंने 7 गेंद पर 9 रन बनाए. नौवें ओवर में छेत्री का विकेट गिरा. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निराश किया और वह 11 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गईं. कौर के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स मंधाना का साथ देने क्रीज पर आईं. उन्होंने कुछ बड़े शॉट दिखाए और रनों की गति को तेज करने का प्रयास किया. इस प्रयास में रोड्रिग्स 16 गेंद पर 29 रन बनाकर रन आउट हो गई. इसके बाद मंधाना भी पवेलियन लौट गईं.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और डेथ ओवरों में तेजी से रन जोड़े. उन्होंने 14 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कविशा दिहारी रहीं. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए. प्रबोधनी, सचिनी निसांसला और कप्तान चमारी अट्टापट्टू को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा. श्रीलंका को ट्रॉफी जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने होंगे.