Women’s Asia Cup 2024 Points Table: सबसे ज्यादा अंक के साथ भारत टॉप पर, जानें पाकिस्तान का हाल
Women's Asia Cup 2024 Points Table: भारतीय महिला टीम ने महिला एशिया कप 2024 का अपना दूसरा मुकबला भी शानदार ढंग से जीत लिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली और पचासा जड़ा.
By AmleshNandan Sinha | July 21, 2024 7:35 PM
Women’s Asia Cup 2024 Points Table: महिला एशिया कप 2024 के दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने यूएई को 78 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. कप्तान हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर ऋचा घोष के अर्धशतक के दम पर भारत ने यूएई को 202 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन यूएई की टीम 123 रन ही बना सकी. अंक तालिका में पहले से टॉप पर खड़ी भारतीय महिला टीम ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. दो जीत के बाद भारत के 4 अंक हो गए हैं और टीम का नेट रन रेट +3.298 हो गया है. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीमें हैं. ग्रुप चरण में भारत को अब आखिरी मुकाबला नेपाल के खिलाफ 23 जुलाई को खेलना है.
भारत खिताब का प्रबल दावेदार
महिला एशिया कप में वैसे भी भारत का दबदबा रहा है. भारत 7 बार का चैंपियन है. इस बार भी हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया इस खिताब की प्रबल दावेदार है. ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर नेपाल की टीम है. नेपाल ने अपने पहले मैच में यूएई को 6 विकेट से हराकर दो अंक हासिल किए थे. नेपाल का नेट रन रेट +1.549 है. पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला गंवाकर तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान के कोई अंक नहीं हैं और उसका नेट रन रेट -2.294 है. उसे भारत से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यूएई की टीम ने अपने दो मुकाबले गंवा दिए हैं और वह बाहर होने की कगार पर है.
ग्रुप ए का प्वाइंट्स टेबल
Team
Match
Won
Lost
NRR
भारत
02
02
00
+3.298
नेपाल
01
01
00
+1.549
पाकिस्तान
01
00
01
-2.294
संयुक्त अरब अमीरात
01
00
02
-2.870
ग्रुप बी में थाईलैंड टॉप पर
ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें हैं. श्रीलंका और थाईलैंड ने अपने-अपने पहले मुकाबले जीत लिए हैं. थाईलैंड की टीम 2 अंक और +1.100 के नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर काबिज है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका 2 अंक और +1.091 नेट रन रेट के साथ है. थाईलैंड ने मलेशिया को और श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया है. बांग्लादेश की टीम अपने ग्रुप की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है, जबकि मलेशिया की टीम चौथे नंबर पर है. श्रीलंका के पास नंबर वन पर पहुंचने का मौका है.
ग्रुप बी का प्वाइंट्स टेबल
Team
Match
Won
Lost
NRR
थाईलैंड
01
01
00
+1.100
श्रीलंका
01
01
00
+1.091
बांग्लादेश
01
00
01
-1.091
मलेशिया
01
00
01
-1.100
ऋचा घोष ने खेली कमाल की पारी
भारत और यूएई के मैच की बात करें तो बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (13 रन) ने एक छक्का और एक चौका जड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन तीसरे ओवर में कविशा एगोडगे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह आउट हो गईं. शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 37 रन की तेज पारी खेली. पावर प्ले में भारत ने 52 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स (14 रन) ने पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए भारत के स्कोर को 11वें ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया. ऋच घोष ने 29 गेंद पर 64 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. टी20 आई में पहली बार भारतीय महिला टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया.
ऐसी है हार्दिक पांड्या और नताशा की 4 साल की लव स्टोरी