किसने कितने में खरीदी टीमें?
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है. पहली महिला प्रीमियर लीग ने पहली पुरूष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिये. कुल 4669.99 की बोली लगी.’ अहमदाबाद की टीम अडाणी ने खरीदी जबकि आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912.99 करोड़ रूपये, 901 करोड़ रूपये और 810 करोड़ रूपये में सफल बोलियां लगाई. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रूपये में खरीदी. इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रूपये में बेचे थे जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ 90 हजार रूपये मिलने हैं.
वुमेंस प्रीमियर लीग रखा गया नया नाम
BCCI सचिव जय शाह ने महिला आईपीएल के नाम का खुलासा करते हुए ट्विट कर लिखा, बीसीसीआई ने लीग का नाम वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) रखा है. अब इस सफर की शुरुआत होती है. बीसीसीआई सचिव की मानें तो इससे अब महिला क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘यह न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तकारी यात्रा का रास्ता है. यह महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा. जो एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो प्रत्येक हितधारक को लाभान्वित करेगा.’
Also Read: ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने लगाई बड़ी छलांग, सिराज बने नंबर-1 गेंदबाज