Women’s T20 World Cup 2023: भारतीय टीम भले ही आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 से बाहर हो गई हैं, लेकिन टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. टीम इंडिया की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के लिए चुनी जा सकती है. 19 साल की ऋचा ने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से फिनिशर की भूमिका में चमक बिखेरी है. उन्होंने इस दौरान दो बार 40 रन से अधिक की पारियां खेलीं. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 47 रन की उनकी पारी ने भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. उन्होंने पांच पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 68 की औसत से 168 रन बनाये.
संबंधित खबर
और खबरें