Womens World Cup 2025 का शेड्यूल जारी, भारत मेजबान, लेकिन इस देश में खेलेगा पाकिस्तान

Womens World Cup 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस साल होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस वैश्विक टूर्नामेंट का मेजबान भारत और श्रीलंका है. पहले इसका मेजबान अकेले भारत था, लेकिन पाकिस्तान की वजह से उसके मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए गए. एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था.

By AmleshNandan Sinha | June 2, 2025 7:13 PM
an image

Womens World Cup 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को आगामी आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की तारीखों और स्थानों की घोषणा की, जो भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला है. टूर्नामेंट का 13वां संस्करण 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा. 8 टीमों के इस प्रमुख आयोजन के लिए भारत और श्रीलंका में पांच स्थानों का चयन किया गया है. इन स्थानों में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु), एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होलकर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम) और आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) शामिल हैं.

12 साल बाद भारत में हो रहा है महिला वर्ड कप

महिला क्रिकेट विश्व कप 12 साल बाद भारत में वापस आ रहा है, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरु में भारत के मुकाबले के साथ होगी. पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा. दोनों फाइनलिस्टों के पास खिताब के निर्णायक मुकाबले की तैयारी के लिए कम से कम दो दिन होंगे, प्रतियोगिता का फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में होगा.

पाकिस्तान की जीत पर तय होगा फाइनल का वेन्यू

नॉकआउट के लिए चुने गए दो स्थानों को देखते हुए, यह उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान की टीम की जीत पहले सेमीफाइनल और फाइनल के स्थानों का फैसला करेगी. पाकिस्तान की महिला टीम ने अप्रैल में ICC महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर में अपराजित रहकर इस बड़े आयोजन में अपनी जगह पक्की की है. पाकिस्तान ने क्वालीफायर की मेजबानी की और सभी पांच मैच जीतकर विश्व कप के लिए जगह पक्की की. बांग्लादेश टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई, जिसने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और थाईलैंड की टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीदों को तोड़ दिया.

महिला विश्व कप में 8 टीमें

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में न्यूजीलैंड में सबसे हालिया महिला विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद मौजूदा चैंपियन के रूप में इस आयोजन में प्रवेश किया है. वह अपने ताज को बचाने की उम्मीद करेगा. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने रिकॉर्ड सात बार चैंपियन का ताज पहना है

पाकिस्तान की वजह से श्रीलंका को बनाया गया संयुक्त मेजबान

भारत पहले इसका इकलौता मेजबान था लेकिन टूर्नामेंट के मैच अब बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेले जायेंगे. कोलंबो को इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए भारत नहीं आयेगा और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी गई थी. इसके तहत भारत ने अपने मैच दुबई में खेले थे जबकि पाकिस्तान और बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हुए थे.

ये भी पढ़ें…

श्रीलंका ने लगाया पेंच, सस्पेंड हुआ एशिया कप

मैक्सवेल के बाद हेनरिक क्लासेन ने किया संन्यास का ऐलान, एक दिन में 2 बड़े झटके

कौन होगा IPL 2025 चैंपियन? RCB या PBKS में किसका पलड़ा है भारी? फाइनल से पहले ऐसी है तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version