‘विराट कोहली को बाथरूम में रोते देखा..’, पॉडकास्ट में चहल ने किया बड़ा खुलासा

World Cup 2019: निजी जीवन में मची उथल-पुथल से बाहर निकले युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़ी कई चिजों का खुलासा किया. उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में भी बात की. उन्होंने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद विराट कोहली बाथरूम में रो रहे थे. पूरी टीम रो रही थी.

By AmleshNandan Sinha | August 2, 2025 4:29 PM
an image

World Cup 2019: युजवेंद्र चहल ने हाल ही में राज शमनी के साथ एक यूट्यूब पॉडकास्ट शो पर कई बड़े खुलासे किए, जिसने लोगों को चौंका दिया है. भारतीय स्पिनर ने कई मुद्दों पर बात की और ज्यादातर ध्यान उनके तलाक के मुद्दे पर रहा. उन्होंने अपनी पांच साल की शादी में हुई गड़बड़ियों के बारे में खुलकर बात की, जिसका अंत हाल ही में तलाक के साथ हुआ. इस इंटरव्यू में चहल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर भी गहराई से विचार किया और विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात की. पॉडकास्ट पर उनकी कप्तानी की तुलना भी की. उन्होंने कहा, ‘मुझे रोहित भैया का मैदान पर व्यवहार बहुत पसंद है. वह बहुत अच्छे कप्तान हैं. विराट भैया के साथ, वह जो ऊर्जा लेकर आते हैं, वह हर दिन एक जैसी होती है. यह हमेशा ऊपर ही जाती है, कभी कम नहीं होती. वही ऊर्जा. हर दिन.’ saw Virat Kohli crying in bathroom Chahal made a big revelation

2019 वर्ल्ड कप में मिली थी दिल तोड़ने वाली हार

चहल ने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की दिल तोड़ने वाली हार के बारे में भी बात की, जहां मैच रिजर्व डे तक खिंच गया था. होस्ट ने चहल से पूछा कि क्या उन्होंने कभी कोहली को रोते हुए देखा है और हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के फाइनल का जिक्र किया, जहां आरसीबी के खिताब जीतने के बाद बल्लेबाज रो पड़े थे. उन्होंने कहा, ‘2019 विश्व कप में मैंने उन्हें बाथरूम में रोते हुए देखा था. उनके आउट होने के बाद मैं आखिरी बल्लेबाज था, जब मैं उन्हें क्रॉस कर रहा था, तो उनकी आंखों में आंसू थे. 2019 में, मैंने कइयों को बाथरूम में रोते देखा.’

धनश्री ने चहल पर लगाया था धोखा देने का आरोप

चहल ने किसी भी क्रिकेटर के निजी जीवन के बारे में कोई चर्चा नहीं की. उन्होंने अपने इंटरव्यू में ज्यादातर अपने निजी जीवन के बारे में बात की. अपने इंटरव्यू के दौरान चहल ने खुलासा किया कि धनश्री के साथ तलाक की बातचीत कुछ समय से चल रही थी, लेकिन इसका जिक्र सार्वजनिक तौर पर नहीं किया गया था. चहल पर धनश्री को धोखा देने का भी आरोप लगाया गया था और स्पिनर ने खुलासा किया कि यह झूठ था, उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी धनश्री को धोखा नहीं दिया. हालांकि धनश्री और चहल की अब तलाक हो चुकी है और यह अध्याय बंद हो चुका है.

कभी किसी को धोखा नहीं दिया : चहल

चहल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब मेरा तलाक हुआ, तो लोगों ने मुझ पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया. मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया. मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं. आपको मुझसे ज्यादा वफादार कोई नहीं मिलेगा. मैं हमेशा अपने करीबी लोगों के लिए दिल से सोचता हूं. मैं मांगता नहीं, हमेशा देता हूं. जब लोगों को कुछ पता नहीं होता, फिर भी वे मुझे ही दोष देते रहते हैं, तो आप (कुछ और) सोचने लगते हैं.’

ये भी पढ़ें…

‘भारतीय थिंक टैंक पर…’, पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की IND vs ENG मैच को लेकर प्रतिक्रिया हो रही वायरल

‘जस्सी भाई मैं किसे…’ IND vs ENG टेस्ट मैच को लेकर सिराज का बुमारह को स्पेशल मैसेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version