विराट कोहली के 50वें शतक पर अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर डाली स्टोरी, ईश्वर को बताया बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर

भारत ने 15 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया है. भारत की इस जीत में विराट कोहली की बड़ी पारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. विराट कोहली ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए हैं.

By Rajneesh Anand | November 16, 2023 3:21 PM
an image

भारत ने 15 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया है. भारत की इस जीत में विराट कोहली की बड़ी पारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. विराट कोहली ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए हैं.

विराट कोहली की इस विराट उपलब्धि पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जो खुद एक सेलिब्रेटी हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी उपलब्धियों को लेकर एक बेहतरीन स्टोरी लगाई है. विराट कोहली और अनुष्का की केमस्ट्री बहुत अच्छी है और दोनों को साथ में एक नाम दिया गया है विरुष्का. इन दोनों ने 2017 में शादी की, हालांकि दोनों 2013 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

अनुष्का शर्मा ने अपनी स्टोरी में लिखा है-भगवान एक बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर है. मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मेरे जीवन में तुम्हें और तुम्हारे प्यार को भेजा. मैं इस बात के लिए भी उनका शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया है कि मैं तुम्हारी उपलब्धियों को देखूं. तुम्हें कामयाबी की ओर बढ़ते देखूं. तुम भगवान के सच्चे बेटे हो.

विराट कोहली जब अपने करियर का 50 शतक बना रहे थे, तो उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद थीं. जब विराट कोहली ने अपना 50 वां शतक जड़ा तो अनुष्का ने अपनी सीट से उनपर अपना प्यार लुटाया, जिसे ग्राउंड पर मौजूद विराट कोहली ने स्वीकार भी किया और अपना जवाब भी भेजा.

विराट कोहली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जो मैच के दौरान का ही है. दरअसल विराट कोहली जब ड्रेसिंग रूम जा रहे हैं तो अनुष्का शर्मा अपनी गैलरी में खड़े होकर ताली बजाकर उनका स्वागत कर रही हैं, विराट वीडियो में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के प्रेम को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं. उनकी तारीफ की जा रही है. वहीं 2015 में जब विराट कोहली आउट हो गए थे उस वक्त अनुष्का की खूब बुराई हो रही थी.

विराट कोहली ने भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है और वे उनसे आगे निकल गए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की इस उपलब्धि पर उनकी खूब प्रशंसा की और बताया कि किस तरह जब वे पहली बार विराट कोहली से मिले थे तो ड्रेसिंग रूम में उनके साथी विराट के साथ मजाक कर रहे थे, बाद में वही खिलाड़ी महान खिलाड़ी बन गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version