World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल के हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट
वर्ल्ड कप 2023 में अपना अभियान शुरू करने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गये हैं. ऐसे में कुछ शुरुआती मुकाबलों में गिल के खेल पाने पर संशय की स्थिति बनी हुई है. अब राहुल द्रविड़ ने बड़ा अपडेट दिया है.
By AmleshNandan Sinha | October 7, 2023 12:09 AM
आठ अक्टूबर रविवार को क्रिकेट विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ी चिंता से जूझना पड़ रहा है. भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के डेंगू से पीड़ित होने की आशंका है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में उनके खेल पाने की उम्मीद काफी कम है. गिल के बाहर होने की स्थिति में इशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि केएल राहुल भी कई मौकों पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं. बीसीसीआई ने अभी तक गिल की बीमारी के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. बीसीसीआई के मेडिकल अपडेट में कहा गया है कि उनकी तबीयत खराब है. मेडिकल टीम उन पर करीब से नजर रख रही है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही बेहतर हो जाएंगे. हमें मेडिकल टीम से और अपडेट के लिए इंतजार करना चाहिए.
राहुल द्रविड़ ने कही यह बात
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बारे में और अधिक अपडेट प्रदान किया. द्रविड़ ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘आज वह निश्चित रूप से बेहतर महसूस कर रहे हैं. मेडिकल टीम दैनिक आधार पर निगरानी कर रही है. हमारे पास 36 घंटे हैं और हम देखेंगे कि वे क्या निर्णय लेते हैं.’
वर्ल्ड कप के अपने मुकाबले से पहले द्रविड़ ने आगे कहा, ‘गिल निश्चित रूप से आज बेहतर महसूस कर रहे हैं. मेडिकल टीम ने अभी तक उन्हें बाहर नहीं किया है. हम हर दिन में उनकी निगरानी करते रहेंगे. उनकी निगरानी दिन के आधार पर होगी और हम देखेंगे कि परसों वह कैसा महसूस करता है.’ हाल के दिनों में वनडे में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज गिल कथित तौर पर तेज बुखार से पीड़ित हैं और इस मामले पर अंतिम फैसला लेने से पहले शुक्रवार को उनका डेंगू के लिए परीक्षण किया जाना था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गिल डेंगू से पीड़ित हैं.
बीसीसीआई ने नहीं की पुष्टि
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से खबर दी कि चेन्नई में उतरने के बाद से शुभमन गिल को तेज बुखार है. उनके परीक्षण किए जा रहे हैं. शुक्रवार को उनके परीक्षण होंगे और शुरुआती गेम में उनकी भागीदारी पर फैसला किया जाएगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पता चला है कि गिल का डेंगू के लिए फिर से परीक्षण किया जा रहा है और अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो वह कुछ मैचों से चूक सकते हैं.
किसी भी खिलाड़ी को डेंगू से उबरने और फिर मैच के लिए फिट होने में आम तौर पर 7-10 दिन लगते हैं. यदि प्लेटलेट्स काउंट में महत्वपूर्ण गिरावट होती है, तो इसमें अधिक समय लग सकता है. अगर गिल डेंगू से पीड़ित होते हैं तो वह न केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्कि अफगानिस्तान (11 अक्टूबर) और पाकिस्तान (14 अक्टूबर) के खिलाफ भी मुकाबले से चूक जाएंगे. यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा.
शानदार फॉर्म में हैं गिल
टीम प्रबंधन का मानना है कि गिल को लेकर किसी भी प्रकार का कयास लगाना जल्दबाजी होगी. अगर यह सामान्य बुखार हुई तो दो दिन में गिल खेलने लायक हो जाएंगे. इसी वजह से मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. अगर गिल खेलने की स्थिति में नहीं होंगे तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से आराम भी दिया जा सकता है. गिल ने इस सीजन में 1,200 रन बनाए हैं. अगर वह लंबे समय तक अनुपस्थित रहते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है.