सरकार लेगी टीम को भेजने का फैसला
सेठी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कह, ‘जहां तक भारत और पाकिस्तान की बात है, न तो पीसीबी और न ही बीसीसीआई निर्णय ले सकते हैं. इसमें संबंधित सरकारें ही निर्णय ले सकती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले में हमारी सरकार को फैसला करना है, जैसे जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार तय करती है कि वे कहां खेलेंगे. हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘समय आने पर यह तय होगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी की हम कहां खेल सकते है. हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा.’
नजम सेठी ने जय शाह की तारीफ की
एसीसी ने गुरुवार को घोषणा की कि एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच हाईब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका और पाकिस्तान में किया जायेगा. हाईब्रिड मॉडल अपनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एसीसी को धन्यवाद कहा है. पीसीबी चीफ नजम सेठी ने बीसीसीआई और श्रीलंका बोर्ड को भी सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा है. सेठी ने एक बयान में कहा कि मैं एसीसी को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष जय शाह के प्रयासों की सराहना करता हूं ताकि हम सामूहिक रूप से एक-दूसरे के हितों की रक्षा करना जारी रख सकें और उभरते एशियाई देशों को अवसर और मंच भी प्रदान कर सकें. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और इसकी रणनीति पर काम जल्द ही शुरू होगा.
Also Read: IND vs WI: फैंस के लिए खुशखबरी, फ्री में देख सकेंगे भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला, जानिए कैसे