नीदरलैंड्स ने स्कॉटलैंड को हराकर किया वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई
गौरतलब है कि स्कॉटलैंड ने इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए. टीम के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने शतकीय पारी खेली. मैकमुलेन ने 106 रन बनाए. वहीं, कप्तान बेरिंगटन ने 64 रन की पारी खेली. इसके जवाब में नीदरलैंड्स ने 42.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए बेस डी लीडे ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 92 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए. लीडे की इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 40 रनों की अहम पारी खेली. उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे.
11 नवंबर को भारत से भिड़ेगा नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स का विश्व कप 2023 में पहला मैच पाकिस्तान से है. यह मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद न्यूजीलैंड से 9 अक्टूबर और दक्षिण अफ्रीका से 17 अक्टूबर को मैच होगा. टीम 21 अक्टूबर को श्रीलंका और 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच में 28 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इसके बाद अफगानिस्तान और इंग्लैंड से मैच होगा. नीदरलैंड्स का भारत से 11 नवंबर को मैच होगा. यह मुकाबला बैंगलोर में आयोजित होगा.
वर्ल्ड कप 2023 में खेलेंगी ये 10 टीमें
नीदरलैंड्स की जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए 10 टीमें पूरी हो गई हैं. पहले 8 टीमों ने सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था. इसके बाद दो टीमों के लिए क्वालिफायर मैच खेले गए, जिसमें श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने क्वालिफाई करके विश्व कप में जगह बनाई. अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को मिलाकर कुल 10 टीमें टूर्नामेंट के लिए तय हो गई हैं.
Also Read: MS Dhoni Birthday: धोनी के वो 7 रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ पाना किसी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं