World Cup 2023 : आईसीसी विश्व कप 2023 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. प्वाइंट टेबल में अभी जो टीम टाॅप चार में शामिल है उन पर गौर करें तो यह कहा जा सकता है कि भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा.
न्यूजीलैंड अभी प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है और उसने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं. न्यूजीलैंड के कुल अंक 10 हैं उसने पांच मैच जीते हैं और चार हार हैं. रन रेट +0.743 है. जबकि भारत शीर्ष पर बना हुआ है. भारत ने आठ मैच में आठों जीते हैं और कुल अंक 16 अर्जित किया है.
विश्व कप के नियमों के अनुसार अभी प्वाइंट टेबल की जो स्थिति है एक नंबर और चार नंबर की टीम के बीच 15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस लिहाज से भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होना तय है.
सेमीफाइनल की रेस में जो टीम अभी भी बनी हुई है वो है अफगानिस्तान और पाकिस्तान. अफगानिस्तान आज अपना आखिरी लीग मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने वाली है. इसमें दक्षिण अफ्रीका पर वह जीत हासिल करेगा इसकी संभावना बहुत ही कम है.
पाकिस्तान का इंग्लैंड के साथ 11 नवंबर को मैच है, लेकिन उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज करनी है होगी तभी वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, जो आसान नहीं है.
इस परिस्थिति में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला लगभग तय है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड ही वो टीम है, जिसने 2019 के विश्व कप में भारत का खेल खराब किया था.
विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को मैनचेस्टर के ग्राउंड पर 18 रन से हरा दिया था, जिससे भारत का विश्वकप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था. इस मैच में एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन धोनी के आउट होते ही सारी उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई थी. धोनी जब आउट हुए थे उस वक्त टीम को 10 गेंद पर 25 रन चाहिए थे, लेकिन धोनी रनआउट हो गए.
2023 के विश्व कप पर अगर गौर करें तो भारत अबतक अजेय टीम रही है, 12 नवंबर को उसका मुकाबला नीदरलैंड से होना है. नीदरलैंड की टीम भारत के सामने किसी भी तरह टिकने वाली नहीं है.
भारत अगर नीदरलैंड को हरा देता है तो वो लीग मैच में अपने नौ के नौ मैच जीत जाएगा. भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं यह असंभव बिलकुल भी नहीं है.
सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ंत भारतीय टीम के लिए इसलिए भी खतरा है क्योंकि लीग मैच में भारत न्यूजीलैंड को हरा चुका है. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर भारत को बहुत ज्यादा सावधान रहना होगा. न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट के शुरुआत में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, बीच में उसका प्रदर्शन बिगड़ा था, संभव है कि वह एकबार फिर अपना प्रदर्शन सुधारें.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो