WORLD CUP 2023: हारने के बाद भी ये तीन टीमें होंगी माला-माल, जानें कितने करोड़ का मिलेगा इनाम?

सेमीफाइनल हारने वाली टीम को करीब 6 करोड़ रुपये मिलेंगे. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त मिली है और वो यहां से 6 करोड़ रुपये की राशि लेकर वापस जाएगें.

By Vaibhaw Vikram | November 17, 2023 12:11 PM
an image

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम से हारकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है. बुधवार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रान से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

न्यूजीलैंड टीम इससे पहले 2015 में और 2019 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय की थी. 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया था तो 2019 में इंग्लैंड ने.

न्यूजीलैंड ने बुधवार को एक बार फिर ये बात साबित कर दिया कि आखिर क्यों उसे ‘चोकर्स’ कहा जाता है. वो आईसीसी के ज्यादातर टूर्नामेंट में आखिरी अहम मुकाबलों में हार जाती है और खिताब जीतने का उसका सपना भी टूट जाता है.

बता दें, विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में हारने के बाद भी न्यूजीलैंड टीम को अच्छी खासी रकम मिलेगी. वो भारत से खाली हाथ नहीं जाएगें.

आईसीसी की प्राइज मनी के मुताबिक, सेमीफाइनल हारने वाली टीम को करीब 6 करोड़ रुपये मिलेंगे. न्यूजीलैंड टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त मिली है और वो यहां से 6 करोड़ रुपये की राशि लेकर अपने देश वापस जाएगी.

यहीं नहीं दक्षिण अफ्रीका टीम को भी 6 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम को करीब 16 करोड़ रुपये मिलेंगे.

जो भी टीम वर्ल्ड कप पर कब्जा करती है उसे मोटी रकम मिलेगी. ये राशि होगी 33 करोड़ रुपये. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का सामना पांच बार के विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version