जादरान की सेंचुरी को अफगानिस्तान की इस खूबसूरत बिजनेस वुमन ने किया सेलिब्रेट, विराट कोहली से भी है खास कनेक्शन

वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में अफगानिस्तान की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान टीम की हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम में मशहूर बिजनेस वूमन वाजमा अयूबी भी मौजूद थी.

By Pritish Sahay | November 7, 2023 6:36 PM
an image

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup Cricket 2023) के 39वें मुकाबले में अफगानिस्तान की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन का स्कोर बनाया. मैच में सबसे खास रहा इब्राहिम जादरान ने 129 रनों की शानदार नाबाद पारी.

अफगानिस्तान टीम की हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम में मशहूर बिजनेस वूमन वाजमा अयूबी भी मौजूद थी.

वाजमा अयूबी अफगानिस्तान की रहने वाली हैं. हालांकि अब वो दुबई में शिफ्ट हो चुकी हैं.

वाजमा अयूबी अपना एक क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं.

उन्हें क्रिकेट का बहुत शौक है. अफगानिस्तान का सपोर्ट करने के साथ-साथ वो भारतीय टीम को भी काफी पसंद करती है.

 वाजमा भारतीय टीम की भी बहुत बड़ी फैन हैं और लगभग हर मैच में नजर आती हैं.

इसके अलावा वाजमा को विराट कोहली काफी पसंद है. वाजमा विराट की बड़ी फैन हैं.

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच में भी वाजमा स्टेडियम में नजर आयीं.

अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की सेंचुरी पर भी वाजमा अयूबी चियर करती नजर आयीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version