Home Badi Khabar World Cup: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला

World Cup: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला

0
World Cup: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला

भारत से हार के बाद पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर ली है.  दक्षिण अफ्रीका अपनी ये जीत को कायम रखने के मकसद से उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल पर जीत के साथ कमबैक करने की पूरी कोशिश करेगी. दोनों बड़ी टीमों का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने आखिरी मुकाबले में विश्व कप में अब तक का सबसे अधिक स्कोर 428 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका  अपने तीन घातक बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन और एडेन को लेकर काफी आत्मविश्वास से भरा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आमने-सामने के मुकाबलों में भी दक्षिण अफ्रीका को थोड़ी बढ़त हासिल है, उसने 54 मैच जीते हैं जबकि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के नाम 50 जीत हैं. ऑस्ट्रेलिया छठे विश्व खिताब की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत हासिल करने के लिए बेताब होगा.

यहां आप मुफ्त में देख सकते है ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला गुरुवार को भारतीय समयानुसार दो बजे से खेला जाएगा. दोनो टीम सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार टीम हैं.  दोनों टीमों के कप्तान 1:30 बजे मैदान में टॉस के लिए उतरेंगे. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर टीवी पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने मोबाइल पर डिज्नी + हॉटस्टार वेबसाइट और ऐप पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से उपलब्ध होगा. आप डेस्कटॉप, टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइस पर सब्सक्रिप्शन के आधार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • डेविड वार्नर

  • मिशेल मार्श

  • स्टीव स्मिथ

  • मार्नस लाबुशेन

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • एलेक्स कैरी

  • मार्कस स्टोइनिस

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • मिशेल स्टार्क

  • एडम जम्पा

  • जोश हेजलवुड

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)

  • तेम्बा बावुमा (कप्तान)

  • रासी वान डेर डुसेन

  • एडेन मार्कराम

  • हेनरिक क्लासेन

  • डेविड मिलर

  • मार्को जेनसन

  • गेराल्ड कोएत्जी

  • केशव महाराज

  • कैगिसो रबाडा

  • लुंगी एनगिडी

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version