Home Badi Khabar World Cup Live Streaming: जानें, कब और कहां आप मुफ़्त में देख सकते हैं इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश का मुकाबला

World Cup Live Streaming: जानें, कब और कहां आप मुफ़्त में देख सकते हैं इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश का मुकाबला

0
World Cup Live Streaming: जानें, कब और कहां आप मुफ़्त में देख सकते हैं इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश का मुकाबला

विश्व कप 2023 का सातवां मुकाबला इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश खेला जाना है. इंग्लैंड अपना पहला मैच हार कर और बांग्लादेश अपना पहला मैच जीत के आज अपना दूसरा मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे खेलने उतरेगी.  बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा, जो नौ विकेट से विजयी हुआ. इन विपरीत परिणामों ने दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले का मंच तैयार कर दिया है. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानने के लिए इक्षुक हैं कि ये मुकाबला वह सभी कहां मुफ़्त में देख सकते हैं.

यहां मुफ़्त में देख सकते हैं आप इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबला

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश का मुकाबला सुबह 10:30 मिनट पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर टीवी पर लाइव उपलब्ध होगा. दोनों टीम के कप्तान सुबह 10 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे.इसके अलावा आप इस मुकाबले को डिज्नी+हॉटस्टार वेबसाइट और ऐप पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग के रूप में देख सकते हैं. आप अपने डेस्कटॉप, टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइस पर सब्सक्रिप्शन के आधार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.

इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • जोस बटलर

  • मोइन अली

  • गस एटकिंसन

  • जॉनी बेयरस्टो

  • हैरी ब्रूक

  • सैम कुरेन

  • लियाम लिविंगस्टोन

  • डेविड मलान

  • आदिल राशिद

  • जो रूट

  • बेन स्टोक्स

  • रीस टॉपले

  • डेविड विली

  • क्रिस वोक्स

  • मार्क वुड

बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • शाकिब अल हसन (कप्तान)

  • नजमुल हुसैन शान्तो

  • हसन महमूद

  • लिट्टन दास

  • महेदी हसन

  • महमुदुल्लाह

  • मेहदी हसन मिराज मुश्फिकुर रहीम

  • मुस्तफिजुर रहमान

  • नसुम अहमद

  • शोरफुल इस्लाम

  • तन्जीद हसन

  • तन्जीम हसन साकिब

  • तस्कीन अहमद

  • तौहीद हृदयोय

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version