बीसीसीआई देशभर में लगाएगा करीब 1.5 लाख पेड़
बीसीसीआई ने आईपीएल प्लेऑफ के अंतिम सप्ताह के लिए वृक्षारोपण अभियान शुरू करने के लिए टाटा ग्रुप के साथ साझेदारी की है. चार प्लेऑफ मैचों में फेंकी गई प्रत्येक डॉट बॉल के लिए पूरे भारत में 500 पेड़ लगाए जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2023 फाइनल सहित सभी प्लेऑफ मैचों में कुल 294 डॉट बॉल फेंकी गई थी. इस वजह से बीसीसीआई देश भर में 147000 पेड़ लगाएगा. यह पर्यावरण के लिए समर्थन दिखाने और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में अंतर लाने में मदद करने का एक शानदार तरीका है. पर्यावरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से भारतीय बोर्ड ने यह सराहनीय पहल की है. बोर्ड के इस अनोखे और बड़े फैसले की हर कोई तारीफ भी कर रहा है.
धोनी की CSK पांचवी बार बनी चैंपियन
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराते हुए पांचवी बार खिताबी जीत हासिल की. फाइनल मुकाबला रविवार (28 मई) को होना था, लेकिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया. इसके बाद मैच रिजर्व डे पर खेला गया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. हालांकि, रिजर्व डे में भी बारिश हुई और डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से सीएसके को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया.
Also Read: WTC Final पर छाया बारिश का साया, जानिए मैच ड्रॉ या रद्द होने पर कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी?