World Test Championship: फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में जीतना होगा चौथा टेस्ट

World Test Championship: भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में चौथा टेस्ट मैच जीतना ही होगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

By Agency | March 3, 2023 4:20 PM
an image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में 9 विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने के लिए नौ मार्च से अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में जीत के साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट पक्का कर लिया जहां उसके सामने भारत या श्रीलंका की चुनौती होगी. भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगी.

भारत को जीतना होगा चौथा टेस्ट

इस मुकाबले में अगर भारत को शिकस्त मिली या मैच डॉ या टाई पर छूटा तो उसे फाइनल के टिकट के लिए श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने जाने वाले दो टेस्ट मैचों के परिणाम का इंतजार करना होगा. भारतीय टीम अगर इस मैच को जीतने में विफल रहती है और श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दे तो वह फाइनल में पहुंच जायेगा. ऑस्ट्रेलिया 68.52 प्रतिशत अंकों (पीसीटी) के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में सबसे ऊपर है.

Also Read: India vs Australia: विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा को कहा ‘पठान’, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

प्रतिशत अंकों की गणना किसी टीम द्वारा अर्जित अंकों को कुल अंक के आधार पर किया जाता है. इसमें टीम को जीत के लिए 12 अंक, ड्रॉ के लिए चार और टाई होने की स्थिति में एक टीम को तीन अंक मिलते हैं. मौजूदा चक्र में ऑस्ट्रेलिया के 18 मैचों में 11 जीत और चार ड्रॉ के आधार पर 148 अंक हैं. इससे उसका पीसीटी 68.52 का है. भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में हारने के बाद भी टीम तालिका में शीर्ष पर रहेगी.

भारत के पास अब भी मौका

भारत अब तक 17 टेस्ट (10 जीत और 2 ड्रॉ) से 123 अंक हासिल कर चुका है. उसका पीसीटी 60.29 है. धीमी ओवर गति के कारण इस चक्र के दौरान भारत ने कुछ अंक गंवाए हैं. अगर भारत आखिरी टेस्ट जीतता है, तो उसका पीसीटी 62.5 हो जाएगा. इससे टीम दूसरा स्थान पक्का कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. इसमें हार के बाद टीम का पीसीटी 56.94, ड्रॉ के बाद 58.79 और टाइ के बाद 59.72 रह जायेगा और ऐसे में उसे श्रीलंका के मैचों के नतीजे का इंतजार करना होगा.

इस स्थिति में है श्रीलंका की टीम

श्रीलंका का वर्तमान पीसीटी संभावित 120 (10 टेस्ट) से 64 अंकों के साथ 53.33 है. टीम अगर न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों मैच जीतती है तो उसका पीसीटी 61.11 हो जायेगा. दौरे के दोनों मैचों में से एक भी हार या ड्रॉ से टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version