WPL 2023 MI vs RCB Playing XI: महिला प्रीमियर लीग 2023 के 19वें मैच में आज (21 मार्च) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना आमने-सामने होंगी. मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि आरसीबी का सफर समाप्त हो गया है. ऐसे में टीम इस मैच के साथ टूर्नामेंट को सकारात्मक नोट पर समाप्त करना चाहेगी. तो वहीं मुंबई की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अंक तालिका में फिर से पहले स्थान पर पहुंचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स.
संबंधित खबर
और खबरें