WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग सीजन 2024 के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स आमने सामने होंगे. ये मुकबला आठ मार्च यानी आज खेला जाएगा. दोनों टीम आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे टॉस के लिए उतरेंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स ने कुल पांच में से चार मैच जीते हैं. आज दिल्ली कैपिटल्स अपना छठा मुकाबला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. वहीं यूपी वारियर्स के प्रदर्शन की बात करे तो, यूपी को हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद यूपी पांच मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है. खेले जाने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
संबंधित खबर
और खबरें