WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के मंगलवार के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 69 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के लगाये. कप्तान मैग लैनिंग ने भी 53 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. दिल्ली को पहला झटका 48 के स्कोर पर पांचवें ओवर में लगा जब शेफाली वर्मा 28 रन बनाकर आउट हो गई. वर्मा ने 12 गेंद पर 28 रन बनाए और तीन चौके और दो छक्का लगाया.
संबंधित खबर
और खबरें