WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा संस्करण शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मशहूर हस्तियों के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ. WPL 2024 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं, शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु ने यूपी को हराकर शानदार जीत दर्ज की. रविवार को WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहले पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. गुजरात जाइंट्स की टीम ने मुंबई को 120 गेंदों में 127 रनों का लक्ष्य दिया था. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई की टीम ने आसानी से कर लिया. टीम के तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. बल्लेबाजी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 46 रन बनाए. उन्होंने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाया. बता दें, मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम ने पिछले सीजन खिताब जीता था. वहीं दूसरे सीजन में टीम ने रोमांचक जीत के साथ शुरुआत की है.
संबंधित खबर
और खबरें