WPL 2024 का 21वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेला जा रहा है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें ये एक एलिमिनेटर मैच होगा. जिसमें हारने वाली टीम मैच से बाहर हो जाएगी. वहीं जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. जहां उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. पॉइंट्स टेबल की बात करे, तो मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे स्थान पर हैं. बता दें, पिछले साल खेले गए WPL 2023 मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने फाइनल का खिताब जीता था. इस बार भी इनका लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनान की होगी. वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम भी इस मुकाबले को जीतकर पहले बार फाइनल खेलना चाहेगी. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें