WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को दिया 114 रन का लक्ष्य, एलिस पैरी ने चटकाए 6 विकेट
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के मंगलवार के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस आरसीबी के सामने 113 पर सिमट गई. आरसीबी को एक आसान लक्ष्य मिला है. यह मैच जीतकर आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
By AmleshNandan Sinha | March 12, 2024 9:49 PM
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए महज 114 रनों का लक्ष्य दिया है. यह इस सीजन में मुंबई का सबसे खराब प्रदर्शन है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और स्मृति मंधाना का फैसला सही साबित हुआ. आज का मुकाबला नये पिच पर खेला जा रहा था और पिच से गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली. एस सजना और हार्ले मैथ्यूज ने टीम को शानदार शुरुआत दी, लेकिन बाद के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम इतने छोटे स्कोर पर आउट हो गई. मुंबई की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. 19 ओवर में ही टीम 113 के स्कोर पर ढेर हो गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खोल पाईं.
End of Innings!!@EllysePerry's gigantic bowling performance restricts #MI to 113 👌👌
मुंबई इंडियंस को पहला झटका छठे ओवर में हेले मैथ्यूज के रूप में लगा. मैथ्यूज 26 रन बनाकर जब आउट हुईं, उस समय टीम का स्कोर 43 रन था. लेकिन बाद के बल्लेबाजों में कोई भी इस पिच पर टिक नहीं पाया. एस साजना ने 30 रन बनाए. सात बैटर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. नेट साइवर ब्रंट ने 10 रन और प्रियांका बाला ने 19 रनों की पारी खेली. एलिस पेरी ने मुंबई की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने के लिए 6 विकेट चटकाए.
आरसीबी के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम है. आज की जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकती है. आरसीबी के लिए एक शानदार मौका है. लेकिन जैसा कि पिच को देखने से लगा कि मुंबई के गेंदबाजों को काफी परेशानी हुई, आरसीबी को भी काफी संभलकर खेलना होगा. गेंदबाजी विभाग में मोलीनक्स, डिवाइन, आशा शोभना और श्रेयांका पांचाल को एक-एक सफलता मिली.
5 wicket-haul ✅ Best Bowling figures ✅#TATAWPL witnessed a special performance from @EllysePerry tonight 😍