WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, हरमनप्रीत कौर का पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के गुरुवार के मुकाबले में यूपी वारियर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई ने अब तक खेले गए पांच मैचों में तीन में जीत दर्ज की है.
By AmleshNandan Sinha | March 7, 2024 9:22 PM
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टॉस के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने वाले हैं. पिछले कुछ मैचों में ओस नहीं है. यही कारण है कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. जब ओस हो तो लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझते. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. मुंबई ने अब तक पांच में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
WPL 2024: यूपी की कप्तान ने कही यह बात
टॉस हारने के बाद यूपी की कप्तान एलीसा हीली ने कहा कि टॉस से कोई फर्क नहीं पड़ता. आपको दोनों मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पिछले कुछ मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं लेकिन हमें पहले गेंदबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है. हम एक समय में केवल एक ही खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हमने एक बदलाव किया है. यूपी की टीम ने अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनको तीन में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही टीमें आज का मुकाबला जीतना चाहेंगी.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2024
WPL 2024: पिच से गेंदबाजों को मिलेगी मदद
मुंबई और यूपी का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैच बीच वाले पिच पर हो रहा है. इस पिच पर गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलेगी. अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स चार जीत के साथ टॉप पर है. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर तीन जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. मुंबई इस समय तीसरे नंबर पर है और उसके पास यह मुकाबला जीतकर दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका चौथे नंबर पर यूपी की टीम है. गुजरात का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और वह अपने पांच में से केवल एक मैच जीत सका है.