WPL 2024: मेग लैंनिग के अर्द्धशतक के दम पर दिल्ली ने गुजरात को दिया 163 रन का लक्ष्य
WPL 2024: रविवार को बेंगलुरु में खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया है. गुजरात को पहली जीत दर्ज करने के लिए 164 रन बनाने होंगे.
By AmleshNandan Sinha | March 5, 2024 10:10 AM
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के रविवार के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने शानदर 55 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद कोई और बैटर बड़ा स्कोर नहीं कर सका. गुजरात की ओर से मेघना सिंह ने चार ओवर में चार विकेट चटकाए. दो सफलता एश्ले गार्डनर को मिली. तनुजा कंवर और मन्नत कश्यप ने एक-एक विकेट चटकाए. गुजरात को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए दिल्ली को आज हर हाल में हराना होगा.
Innings Break!
Delhi Capitals post 163/8 in the first innings.
A crucial chase coming up for the Gujarat Giants! Can they clinch a win tonight?
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2024
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के रविवार के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने शानदर 55 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद कोई और बैटर बड़ा स्कोर नहीं कर सका. गुजरात की ओर से मेघना सिंह ने चार ओवर में चार विकेट चटकाए. दो सफलता एश्ले गार्डनर को मिली. तनुजा कंवर और मन्नत कश्यप ने एक-एक विकेट चटकाए.
WPL 2024: अब तक एक भी मैच नहीं जीता है गुजरात
गुजरात जायंट्स ने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में एक भी नहीं जीता है. इस टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने तीन में से दो मैच जीते हैं और अंक तालिका में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे नंबर पर है. अगर दिल्ली आज जीत जाती है तो वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. बेंगलुरू में 164 का स्कोर ठीक-ठीक स्कोर है. अब तक के मुकाबलों में गुजरात की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है.
Meg Lanning led from the front with a well-composed FIFTY 👏👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2024
WPL 2024: शेफाली वर्मा ने की थी तेज शुरुआत
मैच की बात करें तो दिल्ली को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा, जब टीम का स्कोर केवल 20 रन था. शेफाली 13 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद टीम को दूसरा झटका 58 के स्कोर पर एलिसा कैप्सी के रूप में लगा एलिसा ने 27 रनों की पारी खेली. एक छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद दूसरी छोर पर कप्तान मेग लैनिंग जमी रहीं. जेमिमा रोड्रिग्स 7 रन बनाकर आउट हो गईं.