WPL 2024 के 17 वें मुकाबले में आज रविवार, 10 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. WPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी तक दिल्ली से जीत नहीं मिली है. दोनों टीमों ने अब तक तीन मैच खेले हैं और दिल्ली ने तीनों मैचों में बैंगलोर को हराया है. मेग लैनिंग की टीम ने पिछले सीजन में दो मैचों में और बेंगलुरु लेग में पहले उच्च स्कोरिंग गेम में भी आरसीबी महिलाओं को हराया था. वहीं दोनों टीमों की WPL 2024 की प्रदर्शन की प्रदर्शन की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स ने छह में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं उन्हें दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL 2024 में छह में से तीन मुकाबलों में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना किया है. दोनों टीमें आज अपना सातवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतर रही है. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि इस मुकाबले के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें