WPL 2024 का पांचवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह सीजन का दूसरा मैच है. जहां आरसीबी ने अपने अभियान की शुरुआत यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत के साथ की, वहीं जीजी को अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स दो टीमें थीं जो पिछले साल उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं. दोनों फ्रेंचाइजियों का लक्ष्य इस बार नॉकआउट में जगह बनाना होगा. दूसरे मुकाबले में जहां गुजरात जायंट्स को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी इस जीत की लय कायम रखना चाहेगी. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान बैंगलोर का मौसम कैसा रहेगा. क्या बारिश मैच में विलन की भूमिका निभाएगी या सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें