WPL 2024 का 19वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये लीग चरण का अंतिम मुकाबला है. अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि इस साल महिला प्रीमियर लीग प्लेऑफ में तीसरी टीम कौन सी होगी. पिछले साल की फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पहले ही अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. तीसरा स्थान अभी भी हासिल करने के लिए है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स इस स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. यदि आरसीबी की टीम आज रात को होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा देती है, तो बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि आज के मुकाबले के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें