WPL 2024: आरसीबी ने टॉस जीतकर किया गेंदबाज का फैसला, प्लेऑफ में जाने का मौका, देखें प्लेइंग XI
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के मंगलवार के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई पहले बल्लेबाजी करेगी. मुंबई पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. आरसीबी के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम है.
By AmleshNandan Sinha | March 12, 2024 9:47 PM
WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के मंगलवार के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. जबकि, आरसीबी के पास आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका है. जैसे ही आरसीबी जीतेगी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाले तीसरी टीम बन जाएगी. कप्तान स्मृति मंधाना को आज आगे आकर नेतृत्व करना होगा और उनकी टीम को बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी, क्योंकि मुंबई से बड़ा लक्ष्य मिलने की उम्मीद है.
Playing XI's of both teams 👀
1️⃣ change for @mipaltan as Priyanka Bala comes in for Yastika Bhatia while @RCBTweets remain unchanged
टॉस जीतने के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हम पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहेंगे. यह ताजा विकेट है. यह जानना अच्छा होगा कि हम किस लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में एक रन से हारना काफी दुखद था. यह कठिन था, जिस तरह से हमने खेला, एक रन हमें परिभाषित नहीं करता है. हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली. हमें तीनों विभागों में अच्छा होना होगा. यह मुकाबला हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
WPL 2024: हरमनप्रीत पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा हम पहले से ही बल्लेबाजी करना चाहते थे. हम देखना चाहते थे कि यह कैसे होता है. यह एक नया दिन है, नया खेल है. हमें पहली गेंद से शुरुआत करनी होगी. टीम में इतने सारे मैच विजेताओं का होना सम्मान की बात है. टीम में एक बदलाव किया गया है. यास्तिका भाटिया की तबीयत ठीक नहीं है, उनकी जगह प्रियांका बाला को टीम में शामिल किया गया है.
आज जिस पिच पर मुकाबला खेला जा रहा है कि वह अरुण जेटली स्टेडियम की एक नई पिच है. पिच सख्त और अच्छी तरह से तैयार दिख रही है. बल्लेबाजों के पास इसमें करने के लिए काफी कुछ होगा. तेज गेंदबाजों को उन लाइनों के बारे में बहुत खास रहना होगा. आरसीबी अगर आज का मुकाबली जीत जाती है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे. उसके जीतने के बाद यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स बाहर हो जाएंगी. क्योंकि सभी मुकाबलों के बाद केवल 6 अंक हैं और गुजरात के 4 अंक हैं, जिस एक मुकाबला और खेलना है.