WPL 2024 का 14वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच 7 मार्च (गुरुवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान पर आएंगे. यूपी वारियर्स आगामी मैच में हार के साथ उतर रही है. उनके गेंदबाजों को स्कोरिंग दर को नियंत्रित करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 198 का मजबूत स्कोर बनाने में मदद मिली. उनके जवाब में, यूपी वारियर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और अंततः 23 रनों से चूक गए. मुंबई इंडियंस को भी अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. बता दें मुंबई इंडियंस पिछले साल की विजेता टीम है. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास का मौसम (Weather) कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें