WPL 2025, MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर दर्ज की पहली जीत
WPL 2025, MI vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ, जब दिल्ली को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे.
By AmleshNandan Sinha | February 15, 2025 11:24 PM
WPL 2025, MI vs DC: शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई. टीम 19.1 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 80 रन नटालिया साइवर ब्रंट ने बनाए. उन्होंने 59 गेंद पर 13 चौके लगाए.
हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद पर 42 रन बनाए
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 22 गेंद पर शानदार 42 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. दिल्ली की ओर से सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. शिखा पांडेय ने दो विकेट चटकाए. एलिसा केप्सी और मीनू मनी को एक-एक सफलता मिली.
📁 #TATAWPL ↳ 📂 Last Over Classic@DelhiCapitals hold their nerves and win on the very last ball of the match 🔥👏
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत शानदार रही. पावर प्ले में टीम ने 60 रन बनाए और अपना पहला विकेट छठे ओवर में गंवाया. शेफाली वर्मा शानदार 43 रन बनाकर आउट हो गईं. शेफाली ने 18 गेंद का सामना किया और 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
आखिरी गेंद पर दिल्ली ने जीता मुकाबला
शेफाली अपनी टीम की टॉस स्कोरर रहीं. उनके बाद निकी प्रसाद ने 33 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. दिल्ली को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी और राधा यादव और अरुंधती रेड्डी ने आखिरी गेंद पर दो रन दौड़कर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट चटकाए. शबनम इसमाइल, एस सजना और साइवर ब्रंट को एक-एक सफलता मिली.