WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत, प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने एक और प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ जायंट्स के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए गुजरात जाएंट्स को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ उसने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. MI vs GG.

By Anant Narayan Shukla | February 19, 2025 6:59 AM
an image

WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को कोटाम्बी स्टेडियम में चल रही महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स पर पांच विकेट से जीत हासिल की. ​​मुंबई इंडियंस ने एक और प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ जायंट्स के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ सभी पांचों मैच जीते हैं. उल्लेखनीय रूप से, चल रहे डब्ल्यूपीएल सीजन में अब तक सभी पांच जीत पीछा करते हुए मिली हैं.

121 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, तीसरे नंबर पर आई नैट साइवर-ब्रंट ने हेले मैथ्यूज (17) और यास्तिका भाटिया (8) के शीर्ष से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहने के बाद एक तेज अर्धशतक बनाया. हरमनप्रीत (4) की निराशाजनक रात के बाद, ब्रंट ने अमेलिया केर के साथ 45 रनों की साझेदारी कर गेम को जायंट्स से दूर ले गया.

प्रिया मिश्रा ने 57(39) के स्कोर पर ब्रंट की तूफानी पारी का अंत किया, लेकिन सजीवन सजाना और जी कमलिनी अंत तक टिके रहे और एमआई को तीन से अधिक ओवर शेष रहते फिनिशिंग लाइन पार कराकर सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की.

​​एमआई के टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए भेजे जाने पर गुजरात जायंट्स की पहले गेंदबाजी करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने, जीजी के बल्लेबाज लड़खड़ा गए, पहले पांच में से केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक का आंकड़ा पार कर पाए. बेथ मूनी (1), लौरा वोल्वार्ड्ट (4) और दयालन हेमलता (9) सहित जायंट्स का स्टार-स्टडेड

गुजरात का शीर्ष क्रम चौथे ओवर के समाप्त होने से पहले ड्रेसिंग रूम में वापस आ गया था. हरलीन ने 31 गेंदों पर 32 रन बनाए और काशवी ग्वाटम ने 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए, जो जायंट्स के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

वहीं इस मैच में अपना डेब्यू करने वाली परुनिका सिसोदिया के अलावा, हर गेंदबाज ने खेल में अपनी छाप छोड़ी और जायंट्स के स्कोरिंग रेट पर कड़ी नज़र रखते हुए महत्वपूर्ण सफलताएँ दिलाईं. हेले मैथ्यूज़ और अमेलिया केर की स्पिन जोड़ी ने अपने हुनर ​​से जादू बिखेरा और मिलकर पाँच विकेट चटकाए. मैथ्यूज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 3/16 के आंकड़े हासिल किए, जबकि केर ने 2/22 के आंकड़े के साथ प्रभावी प्रदर्शन किया. 

इस जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. पहला मैच हारने के बाद मुंबई टेबल में चौथे स्थान पर थी, लेकिन गुजरात जायंट्स को हराकर वह 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज हो गई है. हालांकि आरसीबी 4 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है. वहीं यूपी ​वॉरियर्स का अभी तक खाता नहीं खुला है. वहीं गुजरात चाहे 3 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है, लेकिन नेट रन-रेट के आधार पर वह अब भी टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

Champions Trophy 2025: कोहली और बाबर की तुलना पर भड़का यह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- बेवकूफ लोग…

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड, बोहनी भी नहीं कर पाया है पाक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version