WPL 2025 Points Table: 8 मैच के बाद कौन सी टीम है टॉप पर, मुंबई इंडियंस है इतने नंबर पर
WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. अब तक 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टीमें जीत के लिए अपना पूरा दम लगा रही हैं. 8 मुकाबलों के बाद डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नंबर वन पर है.
By AmleshNandan Sinha | February 24, 2025 4:51 PM
WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं. टीमें जीत के लिए जान लगा दे रही हैं. शनिवार को यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन में से दो मैच जीतकर दो अंकों के साथ नंबर वन पर है. लीग मुकाबलों के बाद जो भी टीम पहले नंबर पर रहेगी, उसे सीधे फाइनल में इंट्री मिलेगी. दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबले में एक दूसरे का सामना करेंगी और जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और एक टीम बाहर हो जाएगी. इस वजह से हर टीम तालिका में टॉप पर रहना चाह रही है.
आरसीबी, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में कड़ी टक्कर
पांच टीमों की अंक तालिका पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस ने भी दो मुकाबले जीते हैं, लेकिन 4 अंक होने के बावजूद वह नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण दूसरे नंबर पर है. इतने ही अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीसरे नंबर पर है. शनिवार को अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली यूपी वारियर्स चौथे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि सबसे नीचे गुजरात जायंट्स की टीम है.
After Match 8️⃣ of #TATAWPL, defending champions @RCBTweets continue being on the 🔝 of the Points Table 🫡
लीग चरण में सभी पांच टीमों को बाकी की चार टीमों से दो-दो मुकाबले करने हैं. यानी एक टीम को कुल 8 लीग मुकाबले खेलने होंगे. 11 मार्च को सभी लीग मुकाबले खत्म हो जाएंगे. 13 मार्च का टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. जीतने वाली टीम 15 मार्च दिन शनिवार को टेबल टॉपर के साथ फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी. आरसीबी इस बार भी काफी मजबूत टीम लग रही है और अब तक इसने लय बरकरार रखा है.