WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने कप्तान स्मृति मंधाना और एलिस पैरी के शानदार प्रदर्शन के बाद स्नेह राणा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के अंतिम लीग मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स (MI) को 11 रन से हरा दिया. पिछली बार की चैंपियन बंगलुरु के लिए प्रीमियर लीग की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन इस जीत के साथ आरसीबी ने अपने अभियान का अंत सांत्वना भरी जीत के साथ किया.
मुंबई की इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में जगह बना ली है, जो 15 मार्च को खेला जाएगा. मुंबई और गुजरात जाइंट्स के बीच अब 13 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला होगा. दिल्ली ने 10 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. मुंबई के भी 10 अंक रहे, लेकिन दिल्ली ने 0.396 के बेहतर नेट रन रेट के कारण पहला स्थान हासिल किया, जबकि मुंबई का नेट रन रेट 0.192 रहा. इस जीत के बाद आरसीबी ने पांच टीमों की तालिका में अपने अभियान का अंत चौथे स्थान पर किया.
𝐈𝐧𝐭𝐨 𝐓𝐡𝐞 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬 🎟️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2025
Delhi Capitals is the first team to enter the #TATAWPL 2025 #Final 💪
They will play against the winner of the #MIvGG #Eliminator ⏳@delhicapitals pic.twitter.com/zcIQmGS53x
मंधाना और पेरी ने शानदार बल्लेबाजी की
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. कप्तान स्मृति मंधाना ने 37 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. उन्होंने एलिस पैरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. पैरी ने 38 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. रिचा घोष ने 36 रन बनाए, जबकि जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 70 रन जोड़े. मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने 37 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अमेलिया केर ने 47 रन देकर एक विकेट चटकाया.
नैट स्किवर ब्रंट की फिफ्टी नहीं आई काम
200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पावरप्ले में 45 रन पर दो विकेट गंवा दिए. स्नेह राणा ने हेली मैथ्यूज (19) और अमेलिया केर (9) को पवेलियन भेजकर मुंबई को शुरू में ही झटका दे दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन बनाए, लेकिन किम गार्थ ने उन्हें विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच करा दिया. नैट स्किवर ब्रंट ने एक छोर संभाले रखा और 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 35 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए. हालांकि, एलिस पैरी ने उन्हें 15वें ओवर में कैच करा दिया, जिससे मुंबई की जीत की उम्मीदें कमजोर हो गईं.
13 मार्च को होगा दूसरे फाइनलिस्ट का चयन
मुंबई को अंतिम पांच ओवर में 71 रन की जरूरत थी, लेकिन स्नेह राणा ने यस्तिका भाटिया (4) को आउट कर मुंबई की बची-खुची उम्मीदें भी खत्म कर दीं. मुंबई की टीम नैट स्किवर ब्रंट के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 188 रन ही बना सकी और 11 रन से हार गई. इस जीत के साथ आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ अपना अभियान जीत के साथ समाप्त किया. अब 13 मार्च को मुंबई और गुजरात के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा, इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. दिल्ली की टीम ने सीधे फाइनल में जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें: ICC ने पाकिस्तान को दिया बहुत बड़ा झटका, शिकायत करते थक जाएगा फिर भी नहीं होगी सुनवाई
ये भी पढ़ें: Video: केएल राहुल ने कर दिया ऐसा काम, स्टेज पर सबके सामने ही खिल्ली उड़ाने लगे विराट कोहली
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा