WPL 2025: एक सांसे रोक देने वाले थ्रिलर में, यूपी वारियर्स ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग के सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को जीत के साथ मात दी. महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार किसी मैच का भाग्य सुपर ओवर में तय हुआ. यूपी वॉरियर्स की इस जीत में सोफी एकलेस्टोन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेजतर्रार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए. जवाब में यूपी वॉरियर्स ने भी इतने ही रन बनाकर मुकाबले को सुपर ओवर तक खींच लिया. RCB vs UP Warriorz.
हाई स्कोर वाले मुकाबले में ड्रॉ खेलने के बाद, ग्रेस हैरिस और चिनेल हेनरी सुपर ओवर में यूपी वारियर्स के लिए पहले बल्लेबाजी करने आईं. किम गर्थ, जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 40 रन दिए थे. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने उनको जिम्मेदारी सौंपी. गर्थ ने हैरिस और हर्नी को चुप कराकर अपने ऊपर सौंपे गए विश्वास को चुकाया. अपनी पहली दो गेंदों पर कुछ रन देने के बाद, गर्थ ने हेनरी को गेंद को स्लॉग करने के लिए कहा, जिन्होंने एक स्वस्थ किनारा ऋचा घोष को दे दिया. आरसीबी के लिए कप्तान मंधाना और घोष छह ओवर में नौ रन का पीछा करने उतरीं.
यूपी वारियर्स की ओर से एक्लेस्टोन को आरसीबी की धमाकेदार जोड़ी के खिलाफ स्कोर का बचाव करने का काम सौंपा गया था. उन्होंने अपनी घूमती हुई गेंदों से जादू बिखेरा और पांच गेंदों में सिर्फ तीन रन दिए. आरसीबी को जीत हासिल करने के लिए छक्के की जरूरत थी और मंधाना को विजयी शॉट लगाने का खामियाजा अपने कंधों पर उठाना पड़ा. एक्लेस्टोन ने पैड पर लो फुल टॉस गेंदबाजी की, लेकिन मंधाना बाउंड्री रोप को पार करने में विफल रहीं और उनकी टीम हार गई.
𝗦𝘂𝗽𝗲𝗿 𝗦𝗼𝗽𝗵𝗶𝗲! 🔝
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2025
A special performance from a memorable match! 💛#TATAWPL | #RCBvUPW | @UPWarriorz | @Sophecc19 pic.twitter.com/uXMB2Q4ubg
आरसीबी की धमाकेदार बल्लेबाजी
इससे पहले यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में ही मंधाना (06) का विकेट गंवा दिया जो दीप्ति की गेंद पर बोल्ड हो गईं. सलामी बल्लेबाजी डैनी और पैरी ने इसके बाद पारी को संवारा. दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया. डैनी ने इस बीच ग्रेस हैरिस जबकि पैरी ने साइमा ठाकोर पर छक्का जड़ा.
पैरी ने क्रांति गौड़ की गेंद पर एक रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि डैनी ने इसी ओवर में लगातार तीन चौकों के साथ 13वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन पर छक्के के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. सुपर ओवर से पहले, असाधारण रात एक्शन से भरपूर प्रदर्शनों से भरी थी. आरसीबी ने एलिस पेरी के मात्र 56 गेंदों पर शानदार 90* रन की बदौलत 180/6 तक पहुंचाया.
For her heroics 👇
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2025
With bat and ball ✅
In the field ✅
In the final over ✅
In the Super Over ✅
Sophie Ecclestone is the Player of the Match in #RCBvUPW 🙌👌#TATAWPL | @UPWarriorz | @Sophecc19 pic.twitter.com/va8bx5csBT
यूपी वारियर्स की एकलेस्टोन ने टाई करवाया
आरसीबी के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स ने सोफी एकलेस्टोन (33 रन, 19 गेंद, चार छक्के, एक चौका) और श्वेता सहरावत (31) की पारियों की बदौलत 11वें ओवर में 93 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में 180 रन बनाकर मुकाबले को टाई करके सुपर ओवर में खींचा. आरसीबी की ओर से एलिस पैरी ने कमाल की गेंदबाजी की, उन्होंने श्वेता को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच कराके यूपी वारियर्स को बड़ा झटका दिया. एकलेस्टोन ने इसके बाद मैच का रुख बदला. उन्होंने 18वें ओवर में जॉर्जिया वेयरहैम पर दो छक्के मारे जबकि अगले ओवर में साइमा ठाकोर (14) ने एकता बिष्ट पर छक्का जड़ा.
यूपी वारियर्स को अंतिम ओवर में 18 रन की दरकार थी. एकलेस्टोन ने रेणुका की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन अंतिम गेंद पर जब एक रन की दरकार थी तो रन आउट हो गईं. कप्तान दीप्ति शर्मा (25) और किरण नवगिरे (24) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. आरसीबी की ओर से स्नेह राणा (27 रन पर तीन विकेट) ने तीन जबकि रेणुका सिंह (36 रन पर दो विकेट) और किम गार्थ (40 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:-
कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा