WPL Final 2025: हरमनप्रीत का अर्धशतक, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को दिया 150 का लक्ष्य
WPL Final 2025: दिल्ली कैपिटल्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया.
By ArbindKumar Mishra | March 15, 2025 9:57 PM
WPL Final 2025: मुंबई इंडियंस महिला टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 149 रन का स्कोर खड़ा किया. मुंबई को जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य है. दिल्ली की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 66 रनों की कप्तानी पारी खेली. हरमनप्रीत ने 44 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और दो छक्के जमाए. कप्तान के अलावा नैट साइवर ब्रंट ने 30 रन का योगदान दिया.
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज मारिजाने काप ने मुंबई इंडियंस की दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट झटके. उनके अलावा जेस जोनासेन और श्री चरानी ने दो दो विकेट जबकि एनाबेल सदरलैंड ने एक विकेट प्राप्त किया.
दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का किया फैसला
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर आज पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली के कप्तान का यह फैसला सही भी साबित हुआ. मुंबई की टीम को दिल्ली की टीम 150 के नीचे रोकने में कामयाब रही.